भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा। अगर ऐसा ही रहा तो दूसरे सर्जिकल स्ट्राईक के लिए पाक को तैयार रहना होगा।
ऐसी हरकतों पर ही पाक की सर्जरी (सर्जिकल स्ट्राइक) हुई थी। अब कीमो की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आतंकी और नक्सलियों को सरकार करारा जवाब देगी।
शुक्रवार को भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत में शाहनवाज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को नकार दिया है। उन्हें पद पर बने रहने का अब कोई अधिकार नहीं है। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ा है। पांच राज्यों के विधानसभा और दिल्ली स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम से यह साबित हो गया है।
शाहनवाज ने कहा कि जदयू के लिए भी यह बड़ा संदेश है, जिसका दिल्ली निकाय की सभी 62 सीटों पर जमानत जब्त हो गयी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बिहार सरकार राजनीतिक दलों के सिम्बॉल पर राज्य में स्थानीय निकाय का चुनाव कराएगी तो शत-प्रतिशत शहरों में भाजपा ही जीतेगी।