नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखण्ड मुख्यालय निवासी अरविन्द कुमार एवं यशोदा देवी के बेटे निरंजन कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पायी है।
निरंजन के पिता मूलत: वारिसलीगंज के रहने वाले हैं और वर्षों से पकरीबरावां में रह रहे हैं। वे पकरीबरावां बाजार में खैनी की एक छोटी दुकान चलाते हैं।
निरंजन को आईएफएस में 73वां रैंक एवं आईएएस में 728वां रैंक मिला है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, अपने परिवार के सदस्यों, अपनी पत्नी एवं अपनी नन्ही सी बेटी को देते हैं।
वर्तमान समय में वह कोल इंडिया लिमिटेड धनबाद में सहायक मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 2004 में जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार से पास की। इंटर की परीक्षा साइंस कॉलेज पटना से 2006 में पास की। इसके बाद तैयारी करके आईआईटी में सफलता पायी।
निरंजन ने बताया कि नियमित रूप से पढ़ाई करने से सफलता मिलती है। इसके लिए मेहनत और तत्परता की जरूरत है। निरंजन केवल पढ़ाई पर बल नहीं देते हैं, वे बताते हैं कि पढ़ाई के साथ इन्जॉय भी जरूरी है।