नई दिल्ली: देश में जूट उत्पादन करने वाले राज्यों में बिहार का दूसरा स्थान है। उपज के मामले में पश्चिम बंगाल टॉप पर है। बिहार की तुलना में प.बंगाल में जूट उत्पादन का रकबा चार गुणा है। बिहार में 139 हेक्टेयर में जूट की खेती होती है।
पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और कटिहार जिलों में इस फसल का दायरा सीमित है। वैसे देश के 10 राज्यों के 83 जिलों के किसान जूट उपजाते हैं। उपज को बढ़ावा और किसानों को वाजिब कीमत दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने पूर्णिया के मरंगा में सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत 42.36 करोड़ रुपए की लागत से एक जूट पार्क स्थापित किया है।
राज्य सरकार ने इसके लिए अपनी इक्विटी के अंश के रूप में 44.30 एकड़ जमीन और अनुदान के तौर पर 2 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। पार्क में दो निजी इकाईयों ने काम करना शुरू कर दिया है। यहां जूट का धागा, जूट ट्विन, जूट के कपड़े और अन्य उत्पादों का निर्माण हो रहा है। पार्क में फिलवक्त 500 लोगों को प्रत्यक्ष और 800 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।