दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एसिड अटैक से पीड़ित लड़कियों के लिए सीट आरक्षित कर दिया है।
दऱअसल, एसिट अटैक हमला समाज मे सबसे घिनौना अपराध माना गया है। जो लड़कियां इन घिनैौने अपराध का शिकार हुईं हैं उनके इस दर्द को शायद कोई समझ पाए। आमतौर पर जब लड़कियों पर एसिड अटैक किया जाता है तो लड़कियां जीना छोड़ देती हैं। इस हमले के बाद कई महिलाएं आगे पढ़ना छोड़ देती है। क्योंकि वे अपना आत्मविश्वास खो देती है।
लेकिन Delhi University इन लड़कियों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है। इस साल से उन छात्राओं के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स में सीट आरक्षित करने का कदम उठाया है जो एसिट अटैक पीड़िता हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की पहली यूनिवर्सिटी है जिसने Rights of Persons with Disabilities Act, 2016 के तहत विकलांग स्टूडेंट्स के लिए सीट का आरक्षण 3 पर्सेंट से 5 पर्सेट कर दिया था। वहीं आने वाले समय में विकलांगों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी 2500 सीटें आरक्षित करेगा।