विजया दशमी यानी रावण वध को लेकर रविवार को पटना में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। गांधी मैदान जाने वाले सभी रास्ते दोपहर एक बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक बंद रहेंगे।
ये रास्ते रहेंगे बंद
भट्टाचार्य रोड से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन नहीं चलेंगे।
न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी ।
जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच गाड़ियां नहीं चलेंगी।
रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर वाहन नहीं चलेंगे।
ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर नो इंट्री रहेगी ।
आइएमए हॉल, ट्विन टावर, मौर्य होटल के सामने के बगल के रास्ते बंद रहेंगे।
जीएम रोड के पश्चिम करगिल चौक की ओर गाड़ियां नहीं चलेंगी।
ये हैं वैकल्पिक रास्ते:
डाकबंगला से न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ और राजेंद्र पथ के रास्ते अशोक राजपथ की ओर लोग जा सकेंगे।
बेली रोड से गांधी मैदान की ओर गाड़ियां आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचंद पटेल पथ की ओर जाएंगी।
सिटी से स्टेशन गाड़ियां महेंद्रू गांधी चौक से, भिखना पहाड़ी, मछुआटोली, दिनकर गोलंबर, नाला रोड के रास्ते सीडीए बिल्डिंग फिर पटना जंक्शन जा सकती हैं।
दानापुर से गांधी मैदान और अशोक राजपथ की ओर जाने वाली गाड़ियां राजापुर पुल से बोरिंग कैनाल रोड जाएंगी।
1 बजे दोपहर से ही ट्रैफिक प्लान लागू हो जाएगा ।