मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज के बीकॉम पार्ट थ्री की छात्र शिक्षा कुमारी के दक्षिण कोरिया से लौटने पर बुधवार को कॉलेज में सम्मानित किया गया।
प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने शिक्षा को मिठाई खिलाई, माला पहनाया और मोमेन्टो प्रदान किया।
प्राचार्या ने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गौरव की बात है। हम इनके सुखद जीवन की कामना करते हैं। कॉलेज इनकी हर संभव मदद करेगा।
मौके पर डॉ. विनिता झा, डॉ. अलका जायसवाल, डॉ. पंकज पुरुषोत्तम, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. नवीन कुमार भी उपस्थित थे।
एनएसएस के तहत समाज सेवा को लेकर शिक्षा का चयन मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स ने किया था। दक्षिण कोरिया में शिक्षा ने दस दिनों तक सांस्कृतिक संवाद का आदान-प्रदान किया।
देश भर के 35 वॉलंटियर को यह मौका मिला था। इनमें एनएसएस से दो छात्रओं का चयन हुआ था।