पिछले वर्ष की तरह इस साल भी बाइपास स्थित 50 एकड़ जमीन पर टेंट सिटी बनाई जाएगी।
350वें प्रकाश पर्व का समापन दिसंबर में होगा। इसे यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने टेंट सिटी बनाने के लिए स्थल निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी बाइपास स्थित 50 acre जमीन पर टेंट सिटी और 20 acre जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए कंगन घाट पर टेंट सिटी का निर्माण होगा। इस टेंट सिटी में पिछले वर्ष की तरह सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बाइपास स्थित प्रस्तावित टेंट सिटी क्षेत्र में अभी जलजमाव है।
उन्होंने योजना बनाकर 10 अक्टूबर तक पानी निकालने का निर्देश जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिया।