पिछले दो साल से बाधित पटना-बक्सर फोर लेन के निर्माण में अब तेजी आयेगी। अगले माह जून से फोर लेन का निर्माण शुरू होगा।
काम की शुरुआत कोइलवर-आरा खंड पर होगा। इस खंड पर 28 किलोमीटर सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुका है। इसके साथ ही कोइलवर में बननेवाले नये पुल के निर्माण का भी काम शुरू होगा।
दो साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आरा की सभा में इस खंड में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था।
इस खंड में काम शुरू होने के लगभग एक माह बाद जुलाई में आरा-बक्सर खंड में काम शुरू होगा। सड़क निर्माण शुरू करने के लिए कांट्रैक्टर को निर्देश दिया गया है। फोर लेन निर्माण को लेकर सड़क मंत्रालय ने 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण के गाइड लाइन में बदलाव किया है।
90 फीसदी जमीन नहीं मिलने के कारण पिछले दो साल से कांट्रैक्टर के चयन के बावजूद काम बाधित है।
इस वजह से मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि 75-80 फीसदी जमीन अधिग्रहण होने पर सड़क निर्माण का काम शुरू कराया जा सकता है। पटना-बक्सर फोर लेन का निर्माण तीन खंड में होना है।
एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पटना-बक्सर फोर लेन में कोइलवर-आरा खंड पर सड़क निर्माण का काम शीघ्र शुरू होगा।