इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नॉलोजी (IIT Bombay) की छात्रा ने एक ऐसी बॉटल डिजाइन की है जो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF-सीआरपीएफ) जवानों को उनकी मुश्किल ड्यूटीज के वक्त उन्हें पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाएगी। कई खासियतों वाली ये बॉटल जवानों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
सीआरपीएफ के कुछ जवान पिछले साल जब एक आॅफिशियल विजिट पर IIT Bombay गए थे तो शायद ही उन्होंने अंदाजा लगाया हो कि इंस्टीट्यूट का कोई स्टूडेंट उनकी जिंदगी के बड़े संकट यानी जल संकट को दूर करने का उपाय खोज रहा है।
इस मुलाकात के दौरान जब यह मालूम चला कि सीआरपीएफ के जवानों के लिए अपनी फील्ड ड्यूटी पर पानी को अपने साथ ले जाना सबसे बड़ी समस्या होती है, तो इंस्टीट्यूट की एक 25 वर्षीय छात्रा देवांशी सक्सेना (मास्टर आॅफ डिजाइन की द्वितीय वर्ष की छात्रा) हैं, ने इसका उपाय सोचना शुरू कर दिया और एक लाइटवेट बॉटल डिजाइन की जिसके अंदर एक प्यूरिफायर भी फिट किया गया है।
उन्होंने इस बॉटल को साउंडप्रूफ भी बनाया है, यकीनन इस बॉटल की जवानों को बेहद आवश्यकता थी।
ऐसे काम करेगी ये बॉटल…