गंगा के रास्ते जलमार्ग को सशक्त करने के लिए बड़ी योजना बन चुकी है। राष्ट्रीय जलमार्ग एक को विकसित करने के क्रम में बड़ा कदम उठाया जाना है।
इसके तहत बनारस से पटना के बीच फेरी सर्विस शुरू करने की योजना बनी है, जिसमें ट्रायल के तौर पर बनारस में फेरी सर्विस शुरू की जाएगी। सफलता मिलने पर योजना को पटना तक विस्तार दिया जाएगा।
फेरी सर्विस में बनारस शहर के एक छोर से दूसरे छोर के साथ उस पार तक की सेवा दी जाएगी। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर तीन माह के अंदर योजना को जमीन पर लाने की शुरुआत होगी।
इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में फेरी सर्विस को आकार दिया जाएगा। फेरी सर्विस में डबल डेकर जहाज को शामिल किया जाएगा।
जहाज के निचले हिस्से में हल्के वाहनों (दो, तीन व चार पहिया) को लोड किया जाएगा। ऊपर के तल पर यात्री बैठेंगे। यात्री अपने साथ निजी वाहन भी ले जा सकेंगे। फेरी सर्विस दो तरह की होगी।