जर्मनी से पटना सिटी साइकिल चलाकर पहुंची ये विदेशी 

खबरें बिहार की

जर्मनी के हैंबर निवासी 47 वर्षीया कॉर्मेन मैकेल साइकिल से स्लो राइडर करती हुई विदेश भ्रमण पर निकली है। अब तक 28 देशों में घूम कर इंडिया पहुंची कॉर्मेन मैकेल पटना साहिब आयी है।

वह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में ठहरी है। यहां वह तीन दिनों तक रहेगी। 30 मई को यहां से वह रवाना होगी।

कॉर्मेन मैकेल बताती है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए स्लो साइकिल राइड पर निकली है ताकि पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक कर सके। कॉर्मेन मैकेल दरबार साहिब में मत्था टेकती है व गुरुवाणी का पाठ भी करती हैं।

वह बताती हैं कि जर्मनी से 21 मार्च, 2015 को अपनी यात्रा दुनिया में पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाने के लिए आरंभ किया है।

वह जर्मन के नाइजलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, पुर्तगाल, हंगरी, अरब, पाकिस्तान, इरान, ऑस्ट्रेलिया, जार्बिया, तुर्की,मलेशिया,कंबोडिया,वियतनाम, चीन व थाईलैंड समेत अब तक साइकिल से 28 देशों का भ्रमण कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *