रावण दहन 30 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा। इस दिन राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बदलेगी।
गांधी मैदान में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सामान्य तौर पर गाड़ियों के परिचालन होने वाले रूट में बदलाव करने का फैसला लिया है।
गांधी मैदान के चारों तरफ व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इस दिन गांधी मैदान के चारों तरफ के मार्गों पर गाड़ियों की पार्किंग नहीं होगी।
गांधी मैदान पहुंचने वाले लोगों को पैदल जाना होगा। पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।
इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी पीके दास को रावण दहन के दिन आयोजित होने वाले समारोह को ध्यान में रख ट्रैफिक प्लान तैयार करने, नगर निगम अन्य संबंधित विभागों को गांधी मैदान के चारों तरफ अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।
दोपहर बाद दानापुर से गांधी मैदान की ओर से आने वाले वाहनों गोलघर, अशोक राजपथ की ओर से आने वाले वाहनों का कारगिल और स्टेशन से आने वाले वाहनों को डाकबंगला चौराहा से वापस मोड़ दिया जाएगा।
ताकि, रावण दहन को देखने के लिए आने वाले लोग गांधी मैदान पहुंचने और कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस अपने घर जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़े।