बिहार पुलिस अपने कारनामे की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, शराबबंदी के बाद पुलिस ने कई बार शराब जब्त की थी और शराब अलग-अलग थाने में रखी गई थी। जांच के दौरान एसएसपी मनु महाराज को लगा कि जब्त शराब की मात्रा कम है तो उन्होंने एक थानेदार से इस बारे में पूछा। शराब कम होने के सवाल पर थानेदार ने जवाब दिया कि साहब शराब तो चूहे पी जा रहे हैं। गायब हुई जब्त की गई नौ लाख लीटर शराब…
थानेदार के जवाब के बाद एसएसपी मनु महाराज ने जांच के आदेश दिए हैं। उधर, बिहार पुलिस के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर बिहार पुलिस का मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर हैशटैग #BiharPolice, #व्हिस्की पी गया चूहा ट्रेन्ड करता रहा। इस दौरान यूजर्स ने बिहार पुलिस को भ्रष्ट बताया। उधर, मनु महाराज ने जिले के सभी थानों में तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों का ब्रेथ एनलाइजिंग टेस्ट कराने का फैसला लिया है। उन्हें शक है कि कहीं थानों के मालखाने में रखी शराब पुलिस वाले तो नहीं पी रहे हैं।