पटना 17 अप्रैल किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन कभी न हारने के संकल्प और जज्बे के साथ विषम परिस्थितियों से लड़कर खुद का मुकाम हासिल करने वाली 21 महिलाओं को महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा गया है।
राजधानी की जानी-मानी नृत्यांगना मौसम शर्मा ने अपने नृत्य संस्थान नृत्यांगना हॉबी सेंटर की तरफ से मेहनत और लगन के बल पर विशिष्ट पहचान बनाने वाली 21 महिलाओं को आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में सम्मानित किया। संस्थान की छठवीं वर्षगांठ के मौके पर सुश्री शर्मा ने देशभर की 21 महिलाओं को नारी सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा और साथ ही विशेष पुरुस्कार से UNI न्यूज़ के पत्रकार प्रेम कुमार को भी पुरुस्कृत किया ।
इससे पहले भी प्रेम कुमार को अंतर्राष्ट्रीय बोद्धिसत्व फिल्म फेस्टिवल,पटना फिल्म फेस्टिवल और भी कई कार्यक्रमों में बेस्ट मीडिया कवरेज के सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है ।