सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान क्रिकेटर गौतम गंभीर आगे आए हैं। गौतम गंभीर ने जब सुकमा हमले में शहीद हुए 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की तो देश ने उनके इस जज्बे की तारीफ की।
गौतम गंभीर के इस जज्बे का हर कोई मुरीद हो गया है। हर कोई गंभीर की तारीफ कर रहा है। आम जनता से लेकर नेता, खिलाड़ी और बॉलीवुड स्टार भी गौतम गंभीर की इस पहल की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल 10 में मिलने वाली पुरस्कार राशि को सुकमा हमले के शहीदों के परिवारवालों को देने का ऐलान किया है। 28 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह यह पुरस्कार राशि शहीदों के परिवारों को देते हैं। उन्होंने कहा, ”अभी तक मैंने जो भी कमाया है (इस आईपीएल में) और जो भी अवार्ड जीतूंगा, सारा पैसा सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को जाएगा।”