दोपहर दो बजे के बाद गांधी सेतु पाया संख्या एक से बारह तक के पश्चिमी फ्लैंक को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान पीपा पुल पर चौबीस घंटे वाहनों का परिचालन होगा। दिन में हाजीपुर से पटना की ओर तो रात में पटना से हाजीपुर की ओर वाहनों का परिचालन होगा। पीपा पुल वन-वे होगा। मालवाहक और बड़े वाहनों का परिचालन गांधी सेतु पर होगा।
बड़े वाहनों का परिचालन गांधी सेतु पर ही : गांधी सेतु पर दोनों ओर (पटना से हाजीपुर की तरफ एवं हाजीपुर से पटना की तरफ) से ट्रकों एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा। पटना से हाजीपुर : गायघाट स्थित पीपापुल पर शाम साढ़े पांच बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक सिर्फ छोटी वाहनों का परिचालन पटना से हाजीपुर होगा। इस दौरान गांधी सेतु होकर छोटी वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी।गांधी सेतु का पाया संख्या आठ क्षतिग्रस्त हो जाने और सेतु पर मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण पश्चिमी फ्लैंक को पाया संख्या एक से 12 तक स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। पुल पर सिर्फ बड़े वाहनों का परिचालन होगा। छोटे वाहनों का परिचालन पीपा पुल से होगा। 1पीके दास, ट्रैफिक एसपीपीपा पुल पर लगी वाहनों की कतार।