मुरलीगंज मे चार दिनों से निकल रही तीखी धूप के बीच बूंदाबांदी के चलते भारी उमस होने से जहां लोगों के बीच बिजली कटौती का तड़का लग रहा है वहीं एक बार फिर चिपचिप वाली गर्मी शुरू हो गयी है। इस बीच हो रहे बिजली कटौती आग में घी का काम कर रही है। जन मानस व्याकुल होने के साथ जन जीवन अस्त व्यवस्त हो गया है। सुबह से ही तीखी धूप निकल रही है। इस बीच नगर एवं आस-पास के इलाकों में दोपहर में बूंदाबांदी हुई। इसकी बाद निकली धूप से लोग व्याकुल हो उठे। उपर से बरस रही आग और नीचे धधक रही धरती ने जन जीवन को बेहाल करके रख दिया है। इस धूप में राह चलना मुस्किल हो गया है। लोग पसीने से तरबतर हो रहे है। उमस से एक बार फिर चिपचिप वाली गर्मी शुरू हो गई है। मौसम की दगाबाजी से धान की रोपाई बाधित हो रही है। जहां नहरे चल रही है वहीं के किसानों का काम चालू है। जिस खेत में पानी है वह इस गर्मी में उबल जा रहा है। इससे रोपी गई फसले जोर नहीं पकड़ रही है। उपर आ रहा भूगर्भ जलस्तर एक बार फिर नीचे खिसकने लगा है। इससे पेयजल का शंकट बरकरार है। ऐसे हालात में बिजली की कटौती की समस्या से उपभोक्ताओं का जिना हराम हो गया है। एक घंटे में दर्जनों बार बिजली की कटौती हो रही है। बिजली कटने से जन जीवन व्याकुल हो उठे है। यदि तकनीकी कारणों से विद्युत कटौती हो रही तो उस समस्याओं को भी तत्काल दूर कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।