गया के रहने वाले क़मरुद्दीन अंसारी के पुत्र आरिफ अहसन के यूपीएससी में 74वां रैंक प्राप्त करने के बाद न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके में जश्न का माहौल हो गया है।
हसपुरा, औरंगाबाद के मूल निवासी आरिफ के पिता क़मरुद्दीन अंसारी सरकारी हाई स्कूल के रिटायर्ड हेड मास्टर हैं।
आरिफ अहसन ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल गया से 10th की पढाई पूरी करने के बाद जामिआ मिलिया इस्लामिआ से 12वीं और फिर वहीँ से बीटेक किया।
बिहार की प्रतिभाओं ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में बड़ी संख्या में सफलता हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है।
राज्य के हर कोने के परीक्षार्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। दर्जनभर ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो बिना किसी कोचिंग-ट्यूशन के बेहतर रैंक पाने में कामयाब हुए हैं।
बिहारी प्रतिभाओं ने सफलता के साथ मेहनत और आत्मविश्वास की नई इबारत भी लिख दी है। किसी ने एमबीबीएस करने के बाद भी नौकरी नहीं ज्वाइन की तो किसी ने तैयारी करने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी की नौकरी से इस्तीफा दे दिया।