बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. BPSC की 67वीं मेंस परीक्षा वर्ष 2022 में 30 और 31 दिसंबर को एवं वर्ष 2023 में 7 जनवरी को आयोजित हुई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी BPSC 67वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 2104 उम्मीदवार पास हुए हैं. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं, उन्हें अब इंटरव्यू के दौर के लिए शामिल होना होगा. इसके लिए BPSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू की तारीखें और समय जारी की जाएगी.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1052 पदों पर बहाली की जाएगी. BPSC की 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए कुल 11,607 उम्मीदवार योग्य पाए गए थे. इसके अलावा उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
BPSC 67th Mains Result 2023 ऐसे करें चेक
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BPSC 67th Mains Result 2023 लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
अपना रोल नंबर का मिलान करें और रिजल्ट चेक करें.
आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें