बिजली से भी तेज ‘मौत’ आई और लेकर चली गयी ! बात 2008 की है , दिल्ली के टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने पुरे पन्ने पर बिहार के बाढ़ के वीभत्स रूप को लिखा ! तब मेरे बॉस स्व अनिल कुमार यादव होते थे जो की बिहार के कोशी क्षेत्र के रहने वाले थे , कहने लगे – ” रंजन जी , मैंने आँख के सामने कोशी नदी को मेरे अपनो को जिंदा बहते देखा है , ये लुटियन बंगलों में रहने वाले इस दर्द को क्या समझेंगे? ”
बाढ़ बिहार को लील रहा है ! कहीं कोई उपाय नहीं है ! मौत तो किसी की नहीं होती , क्या गरीब और क्या अमीर ! वाजपेई जी ने रिवर लिंकिंग का सुझाव दिया था !
दरअसल , दिक्कत गैर बिहारी नेता और अफसर में नहीं है – दिक्कत हम बिहारिओं में ही है – गरीबी इस हद तक आत्मा में समाई हुई है की – कंठ की आवाज़ ही रुक गयी है ! सब कुछ में “लाज” लगता है , आवाज़ उठाएंगे तो लोग क्या कहेंगे ? अपनी बीवी तक को बीच बाज़ार में चुम्मा लेने से डरने वाले कल को शक्तिशाली हो भी गए तो – बिहार और बिहार की जनता के पक्ष में क्या आवाज़ उठाएंगे !
बिहार क्रोस करते ही – बनारस के बाद अपनी बोली बदल लेने वाले दरिद्र क्या आवाज़ उठाएंगे ?
केंद्र सरकार के किस विभाग में सैकड़ों बिहारी नहीं है , कौन सा ऐसा कमरा नहीं है , जहाँ बिहारी नहीं है ! ये 40 सांसद दिल्ली में हवा मिठाई खा के ही खुश हो जाते हैं की हम “डिल्ली” देख लिए , मोदी योगी के साथ फोटो “घींचवा” लिए !
बोली नहीं निकलता है , भीड़ में – बिहारीवाद का झंडा छूने में लाज लगता है !
लजकोकर , मउगा सब का बोली खाली बिहार में गूंजता है – जातिवाद का झंडा ऊँचा करने में !
शर्म आई , लेकिन कहीं से कोई आवाज़ नहीं आई !
बिहार से बाहर बसा तथाकथित बिहारी अपर क्लास का तो पूछिये ही मत ! अभी तो पहला पीढ़ी पढ़ लिख कुछ बोली चाली सीख रहा है – उसको तो बस इसी से मतलब है की कहिया माँ बाप मर जाए तो पटना , दरभंगा वाला फ़्लैट , मकान बेच बिहारी होने का दाग छुडवा ले !
बाकी , कोई सच किसी से नहीं छिपा है ! बैठ कर फेसबुक पर इलीट बनाते रहिये !
साभार- ” Ranjan Rituraj / Daalaan Blog”