कैंसर भी नहीं तोड़ पाई पटना के अनुराग की हिम्मत, CBSE दसवीं में लाया 9.6 सीजीपीए

खबरें बिहार की

सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में राजधानी के पटेलनगर के रहने वाला अनुराग मुदगुल को 9.6 सीजीपीए नंबर आया है। अनुराग बाल्डविन एकेडमी का छात्र है।

अनुराग मुदगुल ने अपनी ये सफलता कैंसर को हराते हुए प्राप्त किया है। अनुराग बिना किसी कोचिंग में पढ़ाई किए 9.6 अंक अंक हासिल किया है। अनुराग को अंग्रेजी और विज्ञान में ए वन प्लस प्लस आया है।

हिन्दी कोर्स -बी में ए वन, गणित में ए टू, समाजिक विज्ञान में ए टू आया है। अनुराग अपने रिजल्ट से काफी खुश है।
अनुराग को कैंसर है, इस बात का पता उसे अपने फस्ट टर्म की परीक्षा के बाद चला। वो अब अपने इलाज के बाद काफी बेहतर महसूस कर रहा है।

अनुराग को इंजेक्शन फोबिया था। कीमोथैरेपी के दौरान उसे बेहद तकलीफ होता था। लेकिन, मन के किसी कोने में उसे खुद पर यकीन था कि वह परीक्षा में और अपने जीवन में बेहतर करेगा।
अनुराग को उसकी मां के हर कदम पर मिले साथ का ही यह परिणाम है कि उसने अपने नाम ये रिजल्ट कर पाया है।

अनुराग का पटना एम्स में इलाज चल रहा है।
अनुराग का कहना है कि उनकी दोनों बहन अंजलि और अंकिता ने उन्हें पढ़ाई में पूरा साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *