कांटी बिजलीघर की 195 मेगावाट क्षमता की चौथी यूनिट का ट्रायल सफल रहा। लगातार 78 घंटे चलाने के बाद बिजलीघर प्रबंधन ने बिजलीघर का निर्माण पूरा होने की घोषणा कर दी।
रविवार को दिन में 12 बजे बिजलीघर ने निर्बाध चलते हुए ट्रायल की सीमा रेखा पार कर ली और 195 मेगावाट बिजली पैदा की। इसके बाद पूरे बिजलीघर परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। बिजलीघर को सफलतापूर्वक चलाने के बाद उसे तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया।
साथ ही इसके निर्माण की सूचना बिहार सरकार को भी दे दी गई। चौथी यूनिट की सफलतापूर्वक संचालन के बाद कांटी बिजलीघर की दोनों नई यूनिट का निर्माण पूरा हो गया है। पिछले माह 195 मेगावाट की तीसरी यूनिट का निर्माण पूरा किया गया था।
इसके पहले 110-110 मेगावाट क्षमता की दोनों पुरानी यूनिट भी बनकर तैयार हो चुकी है। हालांकि, दोनों यूनिट कोयले की कमी के कारण बंद है। नई यूनिट के समक्ष भी कोयले की कमी की समस्या है।