औरंगाबाद- हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, हेल्पलाइन नंबर जारी

खबरें बिहार की

कर्नाटक में औरंगाबाद-हैदराबाद यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे बीती रात पटरी से उतर गये हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर है.

हेल्पलाइन नंबर
मार्गों पर विभिन्न ट्रेनों के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं: हैदराबाद- 040-23200865, पर्ली- 02446-223540, विकाराबाद- 08416- 252013, बीदर- 08482- 226329, औरंगाबाद- 02402342034 और भाल्की- 084842622209, 07899930073.

इस संबंध में दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमा शंकर कुमार ने बताया कि ट्रेन सिंकदराबाद मंडल में पर्ली विकाराबाद खंड में कर्नाटक के कलगापुर और भाल्की स्टेशनों के बीच देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गयी.
उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. कुमार ने बताया कि पटरी को ट्रेनों के आवागमन योग्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए गये हैं. एससीआर के महाप्रबंधक विनोद कुमार यादव हालात पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. यात्रियों को घटनास्थल से बाहर निकालने केकुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग करने के बाद शेष ट्रेन आठ डिब्बों के साथ कलगापुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गयी. यात्रियों को कलगापुर से बीदर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन के यात्रियों को ले जाने के लिए बीदर हैदराबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *