राइजिंग स्टॉर फेम मैथिली ठाकुर का दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सोमवार को जैसे ही मैथिली ठाकुर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची कि उनके प्रशंसकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि इस तरह का प्रेम उन्हें आज से पहले कभी नहीं मिला था।
राइजिंग स्टार के बाद बिहार सहित देश में रह रहे संगीत प्रेमियों का उन्हें काभी समर्थन मिला है। वहीं इस अवसर पर विजय झा ने कहा कि मैथिली ठाकुर ने मिथिला सहित पूरे देशवासियों का नाम रौशन किया है।
उन्होंने कहा कि भले मैथिली कुछ वोटों से हार गई लेकिन हमारे नजर में वह विजेता के समान है। इस अवसर पर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी मैथिली ठाकुर को जीत की शुभकामनाएं दी।