सीएम नीतीश का बयान सामने आया है। बोर्ड रिजल्ट पर सीएम नीतीश का बयान सामने आया है। सीएम नीतीश ने कहा है कि कॉपियों की फिर से जांच होगी ।
सीएम ने कहा कि जिन लोगों को रिजल्ट ठीक नहीं लगा उनकी कॉपी फिर से जांची जाएगी। सीएम ने खुद मीडिया के सामने आ कर ये बयान दिया है। उनका कहना है कि रिजल्ट से सरकार ने सीख लिया है।
इससे पहले भी जब गड़बड़िया सामने आयी थी तो सरकार ने सशक्त कदम उठाया था इस बार भी सरकार मजबूत कदम उठाएगी और रिजल्ट के परिणामों से सीख लेकर आगे इसमें सुधार के कदम उठाएगी ।
इससे पहले मचे हंगामे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को तलब किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट पर मचे बवाल को लेकर नीतीश कुमार काफी खफा दिखे।
नीतीश कुमार ने अधिकारियों और शिक्षा मंत्री के साथ एक घंटे तक बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछली बार परीक्षा में कदाचार को देखते हुए इस बार फैसला लिया था कि हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त किया जायेगा।