मुंबई में एक शख्स ने ईमानदारी की एक अनोखी मिशाल पेश की है। एस शख्स को सड़क पर 10 लाख रुपए पड़े मिले तो उसने उन पैसों को मालिक तक पहुंचा दिया।
जानकारी के अनुसार इस शख्स का नाम उमाकांत मांजरेकर (58) है। इन्हें सड़क पर 10 लाख रुपए, डैबिट कार्ड और आईफोन मिला तो तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। उसे ये चीजें पालम बीच रोड पर एक पर्स में मिली थीं।
उमाकांत एक कोरियर कंपनी में कमीशन एजैंट का काम करते हैं।
इन चीजों को उसके मालिक प्रीति खंडेलवाल (37) तक पहुंचा दिया गया है। वह हाल ही में सिंगापुर से यहां शिफ्ट हुई हैं।
प्रीति ने कहा कि उनके पर्स को उनकी 7 साल की बेटी ने सड़क पर गिरा दिया था। वह पुलिस में शिकायत करने ही जा रहे थे कि पुलिस का उनके पास फोन आ गया और उन्हें उनका खोया हुआ सामान और पैसे मिल गए।