बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है। जहां पिछली बार तीनों संकायों को मिलाकर लगभग 35% रिजल्ट हुआ था वह इस बार यह आंकड़ा 40 से 50 फ़ीसदी के आसपास रह सकता है।
जो शिक्षक मूल्यांकन में जुटे हैं उनका मानना है कि इस बार ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की वजह से छात्रों को फायदा होने वाला है और इसलिए रिजल्ट बेहतर होगा। शिक्षकों का कहना है कि इंटर में भी साइंस और कॉमर्स में रिजल्ट बेहतर होगा।
बिहार बोर्ड की ओर से इंटर के रिजल्ट को लेकर अंतिम रुप दिया जा रहा है बारकोड में सुधार की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। रिजल्ट की ओर कोई विवाद ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार काफी सजग हैं और जैसे ही टॉपर का नाम फाइनल होगा उनकी कॉपियों की दोबारा जांच कराई जाएगी।
उसके बाद ही टॉपरो को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही यह पहली बार होगा जब टॉपरों को बोर्ड मुख्यालय में ना बोला कर होटल में बुलाया जाएगा और वहीं पर उनका साक्षात्कार लिया जाएगा। बता दें कि इस बार टॉपरों के अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा और उनसे भी बातचीत की जाएगी।