बिना कुछ पैसे लिए, हर चैप्टर के बेहतरीन सवाल को पहले तैयारी कर रहे छात्र तक पहुचाया जाता है और फिर उस से जुड़े कांसेप्ट पर चर्चा किया जाता है। अभी तक सैकड़ो से जयादा बच्चे इसे जुड़े है और अब हर छात्र नए छात्रों को जोड़ता जा रहा है। देश में इस तरीके के तकनीक से शिक्षा का सम्पूर्ण विकाश संभव होगा।
