लालू यादव ने पहली बार आयकर छापमारी में बयान दिया है. लालू यादव ने जो कहा है उससे महागठबंधन पर खतरे के संकेत मिल रहे है..लालू ने साफ़ तौर पर बीजेपी को मुबारक वाद दिया है. उन्होंने कहा है कि BJP को नए Alliance partners मुबारक हों, लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा.
BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
लालू यादव ने इशारों में गठबंधन ख़त्म करने का ऐलान कर दिया है और बीजेपी को बधाई भी दी है…और कहा है कि “”अरे पढ़े-लिखे अनपढो,ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई. BJP समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटको (सरकारी तोतों) से लालू नही डरता”