अमर वर्मा, बिहारशरीफ: नालंदा अगर आप अपने प्राइवेट निजी चार पहिया एवं दो पहिया वाहन पर पुलिस, प्रेस, सरपंच या अध्यक्ष का मोनोग्राम लिखाकर सड़क पर चल रहे हैं तो आपका वाहन अब नालंदा पुलिस अब जब्त करेगी. आप चौकीदार, थानाध्यक्ष, पत्रकार, मुखिया, सरपंच या अध्यक्ष क्यों ना हो अपने निजी वाहन पर मोनोग्राम लिखकर नहीं चलेंगे.
यह सख्त आदेश पुलिस महानिदेशक बिहार से मिले दिशा-निर्देश के आलोक मे नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने दिये है. एसपी कुमार आशीष ने साफ किया कि सिर्फ थाना के जीप व अन्य वाहन पर पुलिस लिखा रहेगा.
अगर कोई भी पुलिस कर्मी, चौकीदार या थानाध्यक्ष, पत्रकार, मुखिया, सरपंच, अध्यक्ष अपने निजी वाहन मोटर साइकिल, कार आदि अपना होलोग्राम लिखवायें हुए हैं तो उसे तुरंत मिटवा लें, अन्यथा वैसे सभी वाहन को जब्त कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि यह नियम प्रेस लिखे वाहनों पर भी लागू होगा.