कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा से सटे पंजगाम में गुरुवार को तड़के सेना के आर्टलरी रेजीमेंट के कैंप में घुसकर हथियारों के भंडार को उड़ाने की कोशिश की।
सुबह करीब चार बजे हुए आत्मघाती हमले में एक कैप्टन समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पांच जवान घायल भी हो गए। दो आतंकियों को बिहार के आरा निवासी गनर ऋषि कुमार ने आमने-सामने की भिड़ंत में मार गिराया। तीसरा जख्मी हालत में भी भाग निकला। इस तरह ऋषि कुमार की जांबाजी से हथियारों के डिपो को उड़ाने की साजिश विफल हो गई।
2017 में सैन्य शिविर पर यह पहला बड़ा आतंकी हमला है। पाक समर्थित आतंकी यहां उड़ी हमले को दोहराना चाहते थे। आतंकियों ने उड़ी में पिछले साल 18 सितंबर को सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला किया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे।