पटना : अभी-अभी बिहार के हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में भयानक आग लग गई है। आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश कर रही है।
लेकिन आग इतनी भयानक है कि चारों ओर तेजी से फैल रहा है। मौके पर पहुंची 15 दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने में नाकाम साबित हो रही है। आग फैलने से आस-पास स्थित अन्य फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में फाइबर की कुर्सियां बनाई जाती हैं।
आज कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे तभी आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और काबू से बाहर हो गई। जिसके बाद कर्मचारी फैक्ट्री से अपनी जान बचाकर भागे। मौके पर आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां तो पहुंच गई है। लेकिन रिहायशी इलाका होने की वजह से उसे आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आग तेजी से फैल रही है जिसकी वजह से आस-पास के घरों और अन्य फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
इसके पहले बिहार के नरकटियागंज में स्वदेशी शुगर मिल में भी भीषण आग लग गयी थी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर भागने लगे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दो फायर ब्रिगेड के अतिरिक्त रामनगर एवम लौरिआ से आये फायर ब्रिगेड ने आग को फैलने से रोका था।