नक्सली हमले के बाद मोदी सरकार ने कड़ी करवायी करने के आदेश जारी किए थे और अब दो जवानों के शवों के साथ हुई बर्बरता के बाद सेना पाकिस्तान को लगातार ठोक रही है , ऐसी ठुकाई हो रही है कि पाकिस्तान के 25 सैनिकों को यमलोक पहुँचा दिया गया है और ये संख्या रात में और भी बढ़ सकती है ।
बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले हमने दो पाकिस्तानी बंकरों के पूरी तरह से तबाह होने की ख़बर दी थी लेकिन अब तीन बंकर तबाह होने की ख़बरें आ चुकी हैं और इनकी आधिकारिक रूप से पुष्टि भी हो चुकी है , आप देखिएगा जब मोदी सरकार ऐसी ही ताबड़तोड़ करवायी जारी रखेगी तो विपक्षी दल पाकिस्तान की तरफ़ से बोलना शुरू कर देंगे जैसे मायावती पहले भी बोली थी कि UP चुनाव जीतने के लिए मोदी पाकिस्तान से युद्ध भी कर सकते हैं ।
युद्ध और दुश्मन देश को सबक़ सीखाने जैसे मुद्दों को भी कांग्रेस , केजरीवाल और तमाम विपक्षी दल राजनीति की नज़रों से तोलते हैं और जब सरकार दुष्ट पाकिस्तान पर कड़ी करवायी करती है तो बिलों से बाहर निकलकर पाकिस्तानी टुकड़ों पर पलने वाले कुछ नेता अपने देश की सेना और सरकार के विरुद्ध ही बोलने लग जाते हैं ।
लेकिन ये हर भारतीय को सोचना और देखना है कि उसे कड़ी कारवाही करने वाली सेना और मोदी सरकार के साथ रहकर उनका मनोबल बढ़ाना है या विपक्षियों की बातों में आना है , क्यूँकि देश की देश भक्त जनता का दवाब भी सरकार को कड़ी कारवाही करने के लिए मज़बूत ताक़त और मनोबल देता है ।