अभी-अभी: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट | साइंस में खुश्बू कुमारी, आर्ट्स में गणेश कुमार और कॉमर्स में प्रियांशु जायसवाल ने टॉप किया

खबरें बिहार की

अभी-अभी बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी कर दिया है।

आनंद शंकर ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि आर्ट्स में 37.13, साइंस में 30.11 और कॉमर्स में 73.76 रिजल्ट आया है। साइंस में जमुई की खुश्बू कुमारी ने टॉप किया है। आर्ट्स  में समस्तीपुर के गणेश कुमार और कॉमर्स में प्रियांशु जायसवाल ने टॉप किया है। गणेश को 82.06 मार्क्स मिले हैं।

साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में 12 लाख 61 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। रिजल्ट को परीक्षार्थी BSEB के बेवसाइट पर देख सकते हैं। रिजल्ट को देखने के लिए आप इन साइटों पर क्लिक कर सकते हैं।

www.biharboard.ac.n , srsec.bsebbihar.com , www.biharboard.org.in , www.skillmissionbihar.org
ऐसे पता करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर पहुंचे।
उसके बाद BSEB 12th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
सब्मिट के लिंक पर क्लिक करें, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *