छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों के हमले में 25 जवान शहीद हो गए. जिनमें से 6 जवान बिहार की धरती के वीर सपूत भी हैं. बिहार के शहीद जवानों में सासाराम के कृष्ण कुमार पांडेय, वैशाली के अभय कुमार लोमा, शेखपुरा के रंजीत कुमार, दरभंगा के नरेश यादव, दानापुर कैंट के सौरभ कुमार और भोजपुर के अजय मिश्र के नाम हैं. अभी अभी उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा जिसे देख अफसर क्या सभी की आँखे नम हो गई.
Pages: 1 2