अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर नालंदा से है। सीएम नीतीश के गृह जिले में शराब मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी कुमार आशीष ने लहेरी थानाध्यक्ष समेत पूरे 5 Police को ही सस्पेंड कर दिया है।
लहेरी थाना के थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। शराब के मामले में कोताही बरतने पर एसपी ने ये कार्रवाई की है।पूरे थाना को सस्पेंड करने का सूबे में ये दूसरा मामला हैं।
गौरतलब है कि इसी तरह पूरे थाने को सस्पेंड करने का मामला पटना में भी पेश आ चुका है जहां बेउर थाना के थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। ये मामला भी शराब से ही जुड़ा था।
तत्कालीन पटना रेंज के डीआईजी शालीन ने ये कार्रवाई की थी जो सूबे में शराबबंदी के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई मानी गयी थी । थानेदार धीरेंद्र कुमार पांडेय के साथ थाने के सभी 40 स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया था। इसमें थानेदार समेत एसई और एएसआई की संख्या 10 और सिपाहियों की संख्या 25 थी। इसके अलावा दूसरे स्टॉफ थे।
Pages: 1 2