अभी-अभी इंटर के रिजल्ट को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के सुर आपस में मिलते नहीं नजर आ रहे हैं। राजद के नेता खराब रिजल्ट को लेकर अपने ही महागठबंधन की सरकार सवाल उठा रहे हैं।
राजद के वरिष्ठ नेताक रघुवंघ प्रसान ने बिहार बोर्ड के खराब रिजल्ट पर कहा कि बिहार के स्कूलों में अगर पढाई नहीं होगी तो ऐसा ही रिजल्ट आएगा।
उन्होंने नीतीश सरकार को सलाह देते हुए कहा कि सरकार को पहले छात्रों को पढाना चाहिए उसके बाद ही कड़ाई करनी चाहिए।
इससे पहले राजद नेता और मनेर विधानसभा से विधायक भाई वीरेंद्र ने इंटर के कॉपी जांचने वाले शिक्षकों पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि जिन शिक्षको से कॉपी जांच कराई गई है उन्हें उनकी मेरिट पर शक है।